अन्य शहर

विधायक प्रताप अडसड को मंत्री बनाने की मांग

भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का अनुरोध

* जिले से एकमात्र भाजपा विधायक है
चांदूर रेल्वे /दि.7– विधानसभा चुनाव में अमरावती जिले से एकमात्र विधायक चुने गये प्रताप अडसड को मंत्रिमंडल विस्तार में स्थान देने की मांग भाजपा के चांदूर रेल्वे-धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र पदाधिकारियों ने की है. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में अमरावती जिले से प्रताप अडसड यह एकमात्र विधायक भाजपा से निर्वाचित हुए. इस चुनाव में भाजपा-शिवसेना ने युती कर यह चुनाव लढा था. जिसमें कई दिग्गज प्रत्याशियों को हार का सामना करना पडा. लेकिन प्रताप अडसड को नागरिकों ने विजयी बनाया. इसलिए उन्हें मंत्री बनाने की मांग की जा रही है.
प्रताप अडसड ने निर्वाचन क्षेत्र में कई विकास कार्य किये. कोरोना काल में भी वे लोगोें की मदद में जुटे रहे. मरीजों की सेवा में एम्बुलेंस का लोकार्पण, पाथरगांव सिंचाई प्रकल्प के लिए प्रयास करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में उन्होंने विविध विकास कार्य कराये. विधायक अपने गांव यह उपक्रम चलाकर उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के लोगोें की समस्याओं का निराकरण किया. इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार ने स्थान देने की मांग कार्यकर्ताओं द्बारा की जा रही है.

Back to top button