* मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी खुद बीमार
अमरावती/दि.6- सफेद मच्छर के काटने से होते डेंगू के दंश के मरीज बढते जा रहे हैं. जिले में गुरुवार को और एक दर्जन लोगों की डेंगू जांच पॉजीटिव आई है. जिससे बीमारों का आंकडा 196 हो गया है. मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले भी बीमार पड गए हैं. तथापि उन्हें डेंगू होने की पुष्टि नहीं हुई है. लोगों में अभी भी डर का वातावरण है. नए डेंगू मरीजों में प्रशांतनगर, बडनेरा नईबस्ती, विद्यापीठ रोड, मसानगंज और शारदा नगर के निवासी बताए जा रहे हैं. गांव देहात से भी डेंगू के समाचार मिल रहे हैं. सात नए मरीज पाए गए हैं. प्रशासन उपाय का दावा कर रहा. तथापि नए क्षेत्र में मरीज मिलने से स्पष्ट हो रहा कि उनके उपाय कम पड रहे हैं.
* पुसतकर ने किया कंवरनगर का अवलोकन
मनपा क्षेत्र में बढती मरीजों की संख्या को देखते हुए रोकथाम के उपाय शुरु हो गए है. सबसे पहले साफसफाई पर ध्यान दिया जा रहा है. उपायुक्त मेघना वासनकर ने बडनेरा क्षेत्र में अनेक भागों में साफसफाई का खुद जाकर जायजा लिया. वे सावता मैदान, सावता कॉलोनी, जूनीबस्ती, नईबस्ती, सिंधी कैम्प अशोक नगर सभी एरिया में गई. सफाई के ठेकेदारों से काम का अपडेट भी लिया. राजापेठ जोन के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर ने फर्शी स्टॉप परिसर का स्वच्छता अवलोकन किया. कंवर नगर एरिया में उन्होंने नियमित सफाई के आदेश दिए. डेंगू को लेकर भी लोगों को सावधान किया.