अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने सीएम के स्टाफ को लगाई डांट

सीएम शिंदे के स्वास्थ्य की ओर उचित ध्यान देने की बात कही

मुंबई/दि.28- शनिवार व रविवार को लगातार दौडभाग, इसी बीच पीएम मोदी का राज्य दौरा, जिसमें शामिल होने के बाद मुंबई आकर मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने वाले सीएम शिंदे को इन दो दिनों के दौरान 101 डिग्री तक बुखार था और वे थकान से चूर हो गये थे. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार काम कर रहे थे. जिसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सीएम शिंदे के स्टाफ की एक बैठक में ही क्लास लगा दी और कहा कि, सीएम शिंदे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. यह बात किसी के भी ध्यान में कैसे नहीं आ रही और हम लोग सीएम शिंदे को आराम करने देंगे भी नहीं.
सीएम शिंदे के स्टाफ को फटकार लगाने के साथ ही डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने स्टॉफ के सदस्यों से सभी कामों का जिम्मा संभालने हेतु कहने के साथ ही सीएम शिंदे को उचित तरीके से आराम करने की सलाह भी दी और कहा कि, आगामी दो-तीन माह बाद राज्य में विधानसभा के चुनाव होने है, उस समय कामों का दायरा काफी अधिक बढ जाएगा. साथ ही चुनाव प्रचार के लिए भी काफी दौडभाग करनी पडेगी. जिसके लिए तैयार रहने हेतु अभी अपने स्वास्थ्य को संभाले जाने की सख्त जरुरत है.

Related Articles

Back to top button