अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डेप्यूटी सीएम शिंदे को महायुति में मिल सकती है बडी जिम्मेदारी

विधान परिषद में महायुति के गुट नेता पद पर हो सकती है नियुक्ति

मुंबई /दि.7- आज 7 दिसंबर से विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष अधिवेशन का प्रारंभ हुआ. जिसमें प्रोटेम स्पीकर द्वारा 9 निर्वाचित विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है. साथ ही 9 दिसंबर को नये सभापति का चयन किया जाएगा. इसी दौरान विधानसभा में महायुति के सभागृह नेता पद पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का चयन किया गया है. साथ ही अब विधान परिषद में महायुति के सभागृह नेता पद पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का चयन होने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि, डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे को महायुति के तहत बडी जिम्मेदारी मिल सकती है.
वहीं दूसरी ओर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी महायुति की एक बडी बैठक बुलाने की संभावना बन रही है. जिसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस तथा डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे व अजीत पवार के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. जिसके बाद आगामी 16 दिसंबर से नागपुर में शुरु होने जा रहे राज्य विधानमंडल के शीतसत्र से पहले 11 या 12 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होने की पूरी संभावना है. साथ ही शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद को गृह मंत्रालय मिलने की मांग दोहराई है. हालांकि अब तक इसे लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.

Back to top button