डेप्यूटी आरटीओ रिश्वत लेते धरा गया
देवरी चेकपोस्ट पर एसीबी की कार्रवाई

गोंदिया/दि.11 – समिपस्थ देवरी स्थित आरटीओ की चेकपोस्ट पर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक दल ने जाल बिछाते हुए वहां कार्यरत सहायक आरटीओ योगेश खैरनाग को अवैध तरीके से रकम वसूली रकते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई आज 11 अप्रैल को सुबह 8 बजे के दौरान घटित हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक देवरी चेकपोस्ट पर वाहन चालकों से बडे पैमाने पर अवैध वसूली किये जाने की शिकायत वाहन चालकों द्वारा नाशिक एसीबी से की जा रही थी. जिसके चलते नाशिक एसीबी के अधिकारी एक ट्रेलर के वाहन चालक बनकर वाहन सहित चेकपोस्ट पर पहुंचे. जहां पर उनसे पैसों की मांग की गई, तो वे पैसे भरने हेतु कार्यालय की खिडकी के पास स्थित काउंटर के पास गये और पैसे जमा कराने लगे. तभी वहां पर पहले से तैयार एसीबी के अन्य अधिकारियों ने वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले सहायक आरटीओ योगेश खैरनार सहित अन्य दो आरोपियों को अपने कब्जे में लिया. जिनसे पूछताछ की जा रही है.