अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए लगभग तय

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार का दावा

मुंबई/दि.2 – महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय हो गया है. ये दावा बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने किया है. उन्होंने कहा कि सीएम पद पर देवेंद्र फडणवीस होंगे, यह लगभग तय है. वही चेहरा होगा जो चर्चा में है. विधायक दल की बैठक में निर्णय होगा, ऐसा मेरा मत है. बीजेपी कोई सरप्राइज नहीं देगी.
* शिंदे को लेकर क्या बोले मुनगंटीवार?
मुनगंटीवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं. अगर किसी विभाग को लेकर अपनी मांग रखने का मतलब नाराजी है, ऐसा नहीं होता. अमित शाह की बात कोई नहीं टालेगा. वह सभी को अच्छे से संभाल लेते हैं. शिंदे का पूरा सम्मान रखा जाएगा. मुझे लगता है शिंदे भी सरकार का हिस्सा होंगे. जनता ने महायुति को बड़े वोटों से जिताया है. 5 दिसंबर को मुंबई में बड़ा शपथग्रहण समारोह होगा.

Back to top button