राज्य में आज से ‘देवेंद्र पर्व’ प्रारंभ, शिंदे का भी टूट हठ
तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस
* शिंदे व पवार डेप्यूटी सीएम के तौर पर शपथविधि
* सरकार के गठन को लेकर सारे सस्पेंस खत्म
* राजभवन पहुंचा एकनाथ शिंदे का भी नाम
मुंबई/दि.5 – महाराष्ट्र में आज से ‘देवेंद्र पर्व’ प्रारंभ होने जा रहा है. क्योंकि भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ व पदग्रहण करने जा रहे है. जो महाराष्ट्र के 21 वें मुख्यमंत्री होंगे. देवेंद्र फडणवीस के साथ ही राकांपा नेता अजीत पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे द्वारा उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली जाएगी अथवा नहीं. इसे लेकर ऐन शपथविधि से पहले तक संभ्रम बना हुआ था, जो दोपहर बाद उस समय खत्म हुआ, जब एकनाथ शिंदे का नाम राजभवन पहुंचा और यह जानकारी सामने आयी कि, आखिरकार गृह मंत्रालय को लेकर अडे हुए एकनाथ शिंदे ने अपना हठ छोड दिया है. इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री व दो उपमुख्यमंत्रियों वाली नई सरकार के गठन का रास्ता प्रशस्त हो गया.
उल्लेखनीय है कि, विगत 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने और राज्य में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अगले 13 से 14 दिन नये सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद पर चयन को लेकर जबर्दस्त उहापोह वाली स्थिति बनी रही. जिसके बाद दो दिन पूर्व ही यह तय हुआ कि, 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे मुंबई के आजाद मैदान पर नई सरकार का शपथविधि समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री सहित दो उपमुख्यमंत्रियों की शपथविधि होगी. पश्चात गत रोज भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया और मुख्यमंत्री पद हेतु फडणवीस के नाम भाजपा की कोर कमिटी ने अपनी मुहर लगाई. इसके साथ ही यह तय हो गया कि, देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले व नये मुख्यमंत्री बनने जा रहे है. जिसके उपरान्त देवेंद्र फडणवीस सहित एकनाथ शिंदे व अजीत पवार ने एक पत्रवार्ता को साझा तौर पर संबोधित करते हुए महायुति को पूरी तरह से एकजुट व मजबूत बताया था. जिसके चलते सरकार के गठन में रहने वाली सभी तरह की बाधाएं दूर हो गई है.
* शपथविधि के निमंत्रण पत्र पर नहीं था शिंदे का नाम
– शिंदे डेप्यूटी सीएम बनेंगे या नहीं, कयासों का दौर सुबह से रहा तेज
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ समारोह आज शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया गया. जिसे लेकर गत रोज सामने आयी जानकारी के मुताबिक पता चला था कि, इस शपथविधि समारोह में मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री के तौर पर अजीत पवार व एकनाथ शिंदे की शपथविधि होगी. लेकिन इस शपथविधि समारोह को लेकर तीनों दलों द्वारा अलग-अलग प्रकाशित की गई निमंत्रण पत्रिकाओं में से एक भी निमंत्रण पत्रिका पर एकनाथ शिंदे के नाम का कोई उल्लेख नहीं था, ऐसे मेें इन निमंत्रण पत्रिकाओं के सामने आते ही आज सुबह से इस बात को लेकर कयासों का दौर तेज रहा कि, आखिर मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महायुति की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले है अथवा नहीं. लेकिन दोपहर बाद यह स्पष्ट हो गया कि, फडणवीस द्वारा समझाये-बुझाये जाने के बाद एकनाथ शिंदे महायुति की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने हेतु तैयार हो गये है. इसके साथ ही नई सरकार के राज तिलक की तैयारियां जमकर शुरु हो गई.
बता दें कि, विगत ढाई वर्षों से महायुति की सरकार में मुख्यमंत्री रहने वाले एकनाथ शिंदे ने हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली जबर्दस्त जीत व भाजपा के हिस्से में आयी बम्पर सफलता के बाद मुख्यमंत्री पद भाजपा के लिए छोडने पर तो हामी भर दी थी. लेकिन वे डेप्टी सीएम के पास गृह मंत्रालय का जिम्मा दिये जाने की मांग को लेकर अड गये थे. जबकि गृह मंत्रालय को भाजपा, विशेषकर देवेंद्र फडणवीस हर हाल में अपने पास ही रखना चाहते है. ऐसे में कभी अपने गांव चले जाने वाले और फिर बीमार पड जाने वाले एकनाथ शिंदे को मनाने व समझाने का दौर लगातार चलता रहा. जिसके बाद गत रोज एकनाथ शिंदे ने सीएम पद हेतु देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन पत्र महायुति के नेताओं के साथ राज्यपाल को सौंपने के साथ-साथ फडणवीस व अजीत पवार के संग साझा पत्रकार परिषद को भी संबोधित किया था. जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर कहा था कि, वे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे है तथा उनके साथ एकनाथ शिंदे व अजीत पवार द्वारा डेप्यूटी सीएम पद की शपथ ली जाएगी. साथ ही एकनाथ शिंदे ने भी कहा था कि, महायुति के तीनों घटक दलों के प्रमुख नेताओं में कोई भी छोटा-बडा नहीं है तथा पहले की तरह तीनों नेताओं द्वारा साथ मिलजुलकर सरकार चलाई जाएगी. लेकिन इसके बाद जब भाजपा व अजीत पवार गुट वाली राकांपा सहित शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से शपथविधि हेतु प्रकाशित की गई पत्रिकाएं सामने आयी, तो सभी हैरत में पड गये, क्योंकि एक भी निमंत्रण पत्रिका में एकनाथ शिंदे के नाम का उल्लेख नहीं था. परंतु अब पूरा मामला ऑलवेल हो गया है.
* फडणवीस ने शपथविधि से पहले किया शरद पवार को फोन
– पवार ने शपथविधि में आने को लेकर जतायी असमर्थता
इस बीच पता चला है कि, राज्य के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथग्रहण करने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार को फोन करते हुए उन्हें शपथविधि समारोह में उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया है. हालांकि इस समय संसद का सत्र जारी रहने के चलते शरद पवार दिल्ली में है. जिसकी वजह से वे शपथविधि समारोह में उपस्थित नहीं रह पाएंगे. इस बात से शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस को अवगत करा दिया है. जिसके चलते यह स्पष्ट है कि, आज शाम में आयोजित शपथविधि समारोह में राकांपा के वरिष्ठ नेता शरद पवार उपस्थित नहीं रहेंगे.
* उद्धव ठाकरे भी शपथविधि में रहेंगे अनुपस्थित
पता चला है कि, भाजपा की ओर से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को भी महाराष्ट्र के विकास हेतु महायुति सरकार के शपथविधि समारोह में उपस्थित रहने का आमंत्रण दिया गया है. परंतु पता चला है कि, संभवत: उद्धव ठाकरे आज शाम इस शपथविधि समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे. वहीं नाना पटोले भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे अथवा नहीं इसकी जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. जिसके चलते शिंदे गुट के नेता शंभुराज देसाई ने ठाकरे व पवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, संभवत: ठाकरे और पवार अब तक विधानसभा चुनाव की हार को पचा नहीं पाये है. साथ ही शपथविधि समारोह से मुंह मोडकर वे दोनों नेता जनादेश का अपमान भी कर रहे है.
* मोदी व शाह सहित कई सीएम तथा संतों-महंतों की रहेगी उपस्थिति
वहीं इस बीच भाजपा द्वारा यह जानकारी जारी की गई है कि, इस शपथविधि समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही अन्य कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री तथा 300 से अधिक संतों व महंतों की उपस्थिति रहेगी. साथ ही इस भव्य-दिव्य समारोह में उपस्थिति हेतु प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों एवं महायुति व महाविकास आघाडी के सभी प्रमुख नेताओं समेत 2 हजार वीआईपियों को न्योता भेजा गया है. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन शपथ दिलवाएंगे. 40 हजार लोगों के आने की संभावना है.
* मुंबई का आजाद मैदान नो फ्लाईंग जोन घोषित, ड्रोन से निगरानी
ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 3 पुलिस कमिश्नर, 30 पुलिस अधिकारी और 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. राज्य पुलिस आरक्षी बल (एसआरपीएफ) प्लाटून, क्यूआरटी, दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा कांबैट दल और बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है. आजाद मैदान क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है. पूर्व दिशा की ऊंची इमारतों पर पुलिस तैनात रहेगी. ड्रोन के जरिए भी पुलिस पैनी नजर रखेगी.
* वीवीआईपी सहित 40 हजार लोग होंगे शामिल
पुलिस को उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब वीवीआईपी सहित 40 हजार लोग शामिल होंगे. यहां सुरक्षा के लिए 5 एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 15 पुलिस कमिश्नर, 29 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सहित 520 पुलिस अधिकारी और 3,500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
* आज मंत्री शपथ नहीं लेंगे
सूत्रों के मुताबिक आज इन तीनों के अलावा कोई मंत्री शपथ नहीं लेगा. हालांकि महायुति के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है. यानी 6 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा. इसके तहत भाजपा को 20 से 22 मंत्री पद, एकनाथ शिंदे गुट को 12 और अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं. शपथ समारोह के बाद महायुती की बैठक होगी. आगे की रणनीति और मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा होगी. 5 से 7 दिसम्बर राज्य का विशेष अधिवेशन बुलाया गया है.
* 11 दिसंबर को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार
साथ ही अब यह जानकारी भी सामने आयी है कि, आगामी 11 दिसंबर को फडणवीस सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा और उस समय 33 मंत्रियों की शपथविधि होगी. जिसमें भाजपा के 15, शिंदे सेना के 10 व राकांपा के 8 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि, आज केवल मुख्यमंत्री व दो उपमुख्यमंत्रियों की शपथविधि का ही नियोजन किया गया है.