अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मार्केट में पहुंचा देवगड हापुस

दो डजन को मिले 5 हजार

सावंतवाडी/ दि. 2 – देवगड तहसील के कुणकेश्वर वरचीवाडी के आम बागान के मालिक नामदेव व राजाराज धुरी बंधुओं ने अपने बगीचे की हापुस आम की पहली दो पेटियां सांगली के एमएबी मार्केट में भेजी. एक डजन की पेटी को 2500 रूपए रेट मिला.
जलवायु परिवर्तन के कारण अच्छी किस्म के आम आज किसानों के लिए कठिन हो गया है. पैदावार से अधिक खर्च दवाई छिडकाव का हो रहा है. इसमें भी हापुस आम उंगाना और टिकाए रखना मुश्किल हुआ है. ऐसे में नामदेव व राजाराम धुरी बंधुओं के बगीचे में सावन माह में हापुस आम की कलम को मुहर आ गई थी. मुहर गल न जाए. इसके लिए दोनों भाईयों ने बडी मेहनत की. उन्हें सफलता भी मिली. नवंबर में ही देवगड हापुस की पहली पेटी भेजने का सम्मान उन्हें मिला. आम सीजन से दो माह पहले ही मार्केट में आम दाखिल हो गये हैं.

Back to top button