अन्य शहरअमरावती

सावन झूला महोत्सव में श्याम भजनों पर झूम उठे भक्त

हजारों भक्तों ने सुंदर मनमोहन झांकी के दर्शन का लिया लाभ

चांदूर रेल्वे/ दि. 15- चांदूर रेल्वे श्याम परिवार की और से श्याम सावन झूला महोत्सव बड़ी धूमधाम से स्थानिय रॉयल पैलेस में बडी धूमधाम से मनाया गया इस समय कोलकता के सुप्रसिद्ध गायक संजू शर्मा और सौरभ शर्मा तथा आशीष जालान की मधूर मनमोहक आवाज में श्याम भजन प्रस्तुत किये गये. यहां उपस्थित श्यामबाबा भक्तों ने भजनों का आनंद उठाया. सुंदर मनमोहन झाँकी यहां प्रस्तुत कि गई थी. दरबार में छप्पन भोग,अखंड ज्योत एवं श्याम रसोई का आयोजन किया गया है. सुबह श्याम भक्त परीवार की और से बाबा का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने चांदूर रेल्वे श्याम परिवार ने तन-मन-धन से सहयोग किया. श्याम भजन सुनने महिलाओं के साथ अमरावती,अकोला,मेहकर,मुर्तिजापूर,तिवसा,आर्वी,वर्धा,नागपूर,पुलगाव धामणगाव तथा विदर्भ के सभी शहरो से भक्त बड़ी संख्या में श्यामबाबा भंजन सुनने पधारे थे. यहा पधारे भक्तो के लिए भजनो का आनंद लेने जगह जगह पर बडी एलसीडी स्क्रीन लगाई और रॉयल पॅलेस के सामने लेआऊट मे पार्किंग की व्यवस्था की गई थी.

Back to top button