डीजीपी रश्मी शुक्ला को तुरंत करो पदमुक्त
कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने निर्वाचन आयोग से की मांग
मुंबई /दि.25- आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव बेहद निष्पक्ष वातावरण में पूरे हो, इस हेतू विवादास्पद रहने वाली पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए. इस आशय की मांग उठाते हुए कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने निर्वाचन आयोग के नाम एक पत्र भी भेजा है. जिसमें पटोले ने डीजीपी शुक्ला को लेकर काफी सनसनीखेज आरोप भी लगाये है.
कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के मुताबिक राज्य पुलिस की महासंचालक रहने वाली रश्मी शुक्ला की सेवा जून-2024 में समाप्त हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा एवं महायुति सरकार ने उन्हें जनवरी 2026 तक नियम बाह्य तरीके से समयावृद्धि दी है. पटोले के मुताबिक रश्मी शुक्ला के कामकाज का तरीका बेहद विवादास्पद रहा तथा रश्मी शुक्ला ने हमेशा ही नियमबाह्य तरीके से काम करते हुए विरोधी पार्टियों के नेताओं को धमकाने का काम किया. ऐसे में रश्मी शुक्ला जैसी पुलिस अधिकारी के पुलिस महासंचालक पद पर कार्यरत रहने के चलते राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. अत: उन्हें तुरंत प्रभाव से पदमुक्त किया जाना चाहिए.