अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

धनंजय मुंडे की पत्नी मामूली जख्मी

कार और ट्रैवल बस का हादसा

पुणे/दि.17- प्रदेश के कृषी मंत्री धनंजय मुंडे की पत्नी राजश्री मुंडे की कार का आज तडके सोलापुर महामार्ग पर उस समय हादसा हो गया. जब एक ट्रैवल बस ने उसे टक्कर मार दी. सोरता पवाडी के पास हुए हादसे में राजश्री मुंडे मामूली रूप से जख्मी हुई हैं. दुर्घटना के कारण महामार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात अवरुध्द हो गया था. राजश्री मुंडे को निजी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टर्स के अनुसार उनकी तबीयत स्थिर हैं. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा रहा है. हादसे की वजह पता नहीं चल पाई. पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों की गति तेज रही. पुणे-सोलापुर महामार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं बढ रही है.

Back to top button