* ओबीसी व ओपन प्रभाग के लिए चौथी बार निकाली जाएगी लॉट्री
धारणी/ दि.11- धारणी नगर पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण ड्रा 13 जून 2022 की दोपहर 4 बजे धारणी नप के नए नगर पंचायत ईमारत स्थित सभागृह में निकाला जाएगा. इससे पहले तीन बार ड्रा निकाले गए है. ओबीसी व ओपन प्रभाग के लिए एक बार फिर चौथी मर्तबा आरक्षण के लिए लॉट्री निकाली जाएगी.
धारणी नगर पंचायत के चुनाव के लिए इससे पहले तीन बार ड्रा निकाले जा चुके है. सबसे पहले दिसंबर 2020 में दो बार ड्रा निकाले गए थे, लेकिन उसके बाद कोरोना महामारी के लिए लगाए गए कडे लॉकडाउन के वजह से नगर निगम के चुनाव स्थगित कर दिये थे. इसके पश्चात सर्वोच्च न्यायालय ने राजनीति में ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया. लेकिन इसपर राज्य सरकार ने नया अध्यादेश जारी कर ओबीसी आरक्षण को सर्वोच्च न्यायालय के अधिन रहकर कायम रखा. जिससे विगत 12 नवंबर को धारणी नगर पंचायत के लिए फिर से ड्रा खोला गया था. 17 सदस्यीय धारणी नगर पंचायत में खुले प्रवर्ग की महिला के लिए 5 व खुले प्रवर्ग पुरुष के लिए 4 प्रभाग आरक्षित रखे गए थे. वहीं ओबीसी पुरुष व महिलाओं के लिए 2 प्रभाग आरक्षित रखे गए थे. इस पर धारणी नगर पंचायत ने 16 नवंबर तक आपत्ति व सुझाव मांगे थे. मगर जिस दिन ड्रा निकाला, उस दिन चुनाव आयोग ने नये आदेश जारी कर दिये. जिसके कारण धारणी नगर पंचायत के लिए फिर चौथी बार ड्रा निकाला जाएगा. इस आरक्षण के ड्रा पर धारणीवासियों की निगाहे टिकी हुई है.