धुलिया के वाकये से प्रदेश की सियासत में उबाल

सर्किट हाउस की खोली में 1.84 करोड कैश

* पूर्व मंत्री के पीए के नाम बुक था कमरा
धुले/ दि. 22 – यहां के सर्किट हाउस के कमरे में 1.84 करोड से अधिक कैश बरामद होने से प्रदेश की राजनीति में खलबली मची है. नकदी जिस कमरे से बरामद हुई वह कमरा विधायक अर्जुन खोतकर के पीए किशोर पाटिल के नाम बुक रहने की प्रारंभिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि खोतकर के नेतृत्व में 11 विधायकों का दल विशेष निरीक्षण के लिए धुलिया आया था. इस दल को विकास प्रकल्पों का अवलोकन करना था.
पूर्व मंत्री रहे खोतकर को पीए किशोर पाटिल ने गुलमोहर रेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था. पूर्व विधायक अनिल गोटे ने आरोप लगाया कि पीए किशोर पाटिल विभिन्न सरकारी विभागों से यहां पैसा एकत्र कर रहा था. अनिल गोटे ने विश्रामगृह पर ही धरना और विरोध प्रदर्शन किया.
जिला प्रशासन ने कमरे को पुलिस की सहायता से दरवाजा तोडकर देखा तो 1 करोड 84 लाख रूपए बरामद होने की पुष्टि की गई. पुलिस रकम के स्त्रोत का पता लगा रही है. उसी प्रकार कथित रिश्वत का भी मामला जांचा जा रहा है. बता दे कि विधायक दल में अर्जुन खोतकर के साथ काशीराम पवार, दिलीप बोरसे, मंदा म्हात्रे, मनीष चौधरी, किरण सामंत, राजेश राठोड, कैलाश पाटिल, किशोर पाटिल, सदाशिव खोत, शेखर निकम आदि का समावेश था. घटना से काफी चर्चा और प्रश्न उपस्थित हो रहे हैं.

Back to top button