अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

क्या सीएम ने छीन लिए तबादले के अधिकार !

मंत्री लोढा और कोकाटे के कतरे पर

मुुंबई / दि. 19-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस लगातार विवादित बयान देकर सुर्खिेयों में रहनेवाले राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर लगाम कसी है. सरकार ने कोकाटे के कृषि विभाग के कई अफसरों के तबादले के अधिकार को छीन लिया है. यह कोकाटे के लिए एक झटका माना जा रहा है. जबकि राज्य के कौशल्य रोजगार, उद्यमिता व नवाचार मंत्री मंगील प्रभात लोढा के दो संवर्ग के अफसरों का अधिकार अब विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा वर्मा को दिया गया है.
इस संबंध में राज्य के कृषि और कौशल्य, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार विभाग की ओर से अलग- अलग शासनादेश जारी किए गये है. इसके मुताबिक राज्य के कृषि सहनिदेशक , अधीक्षक कृषि अधिकारी पद के अफसरों के तबादले अब मुख्यमंत्री करेंगे. इन दोनों पदों पर तबादलों का अधिकार फिलहाल कृषि मंत्री के पास था. जबकि राज्य के कृषि उपनिदेशक, प्रशासन अधिकारी और तहसील कृषि अधिकारी, सहायक प्रशासन अधिकारी, कृषि सेवा समूह – बी (कनिष्ठ) पद के अफसरों का तबादला अब कोकाटे कर पाएंगे. अभी तक इन सभी पदों के तबादले का अधिकार राज्य के कृषि आयुक्त सूरज मांढरे के पास था. लेकिन सरकार ने कृषि आयुक्त से तबादले का अधिकार कृषि मंत्री को दिया है. दूसरी ओर राज्य के कौशल्य, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार विभाग के सहायक आयुक्त (समूह- अ) के तबादले का अधिकार विभाग के ही अतिरिक्त मुख्य सचिव को दिया गया है. कौशल्य, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार मार्गदर्शन अधिकारी (समूह- बी) का तबादला भी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगी. अभी तक दोनों पदों के तबादले का अधिकार मंत्री लोढा के पास था.

Back to top button