अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गरबा खेलते-खेलते हो गई मौत

पुणे की घटना, वीडियो वायरल

पुणे /दि. 8- कवयित्री बहिणाबाई चौधरी की काव्य पंक्तियों में कहा गया है कि, जीवन-मरण में केवल एक सांस का अंतर है. यह पंक्तियां अनेक अवसरों पर सच सिद्ध होती है. ऐसा ही एक किस्सा पुणे के प्रसिद्ध गरबा कलाकार अशोक माली के साथ हो गया. जिससे सभी देखनेवालों का कलेजा मुंह को आ गया. अशोक माली प्रसिद्ध गरबा किंग हैं. चाकण के एक कार्यक्रम में गरबा खेलते-खेलते उन्हें तेज हृदयाघात हुआ. जिससे वे जमीन पर गिरे और उनकी मृत्यु हो गई.
अशोक माली की मृत्यु की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. यह वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में स्पष्ट देखा गया कि, अशोक माली बडे ही उत्साह और आनंद से एक बच्चे संग गरबा रास खेल रहे हैं. अचानक जमीन पर गिरते है, उन्हें फौरन पास के अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टर्स उन्हें मृत घोषित करते हैं. माली मूल रुप से धुले जिले के होल गांव के रहनेवाले थे. उनके मित्र जीतेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दुख व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button