अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

दिनेशभाई सेठ ने लिया संथारा

अंतिम संस्कार में उमडे लोग

यवतमाल/दि. 24 – स्थानीय धारसीभाई जेठाभाई सेठ प्रतिष्ठान के संचालक एवं गुजराती सकल जैन समाज के वरिष्ठ दिनेशभाई धारसीभाई सेठ (71) का आज पूर्वान्ह 11.30 बजे संथारा पश्चात निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र कुणालभाई, दो पुत्रियां और भरापूरा परिवार छोड गए हैं.
उनकी पालखी अंतिम यात्रा शुक्रवार दोपहर 4 बजे उनके पांढरकवडा रोड अग्रवाल ले-आऊट स्थित निवास से निकाली गई. बडी संख्या में समाज बांधव, व्यापारी, प्रतिष्ठित दिनेशभाई का जयकारा करते हुए अंतिम यात्रा में सहभागी हुए. हिंदू मोक्षधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मोक्षधाम पर हुई शोकसभा में दिवंगत सेठ को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.

Back to top button