अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

74 सीटों पर कमल और पंजे मेें सीधी टक्कर

भाजपा के दिग्गजों के सामने कांग्रेस के युवा उम्मीदवार

नागपुर/ दि. 4- विधानसभा की लगभग 22 प्रतिशत सीटों अर्थात 74 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस इन दो राष्ट्रीय दलों मेें सीधी टक्कर के आसार बताए जा रहे हैं. ऐसे ही 35 स्थानों पर राकांपा अजीत पवार और राकापा शरद पवार के बीच सीधी भिडंत 20 नवंबर के चुनाव में होने जा रही हेै. ऐसे ही दो दर्जन से अधिक स्थानों पर शिवसेना शिंदे और शिवसेना उबाठा में टक्कर है.
एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के दिग्गज कांग्रेस के खिलाफ ला रहे हैं. उनमें उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले , राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे, सुधीर मुनगंटीवार, डॉ. विजय गावित , संभाजी पाटिल, डॉ. संजय कुटे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, मदन येरावार, अशोक उईके शामिल है. भाजपा उम्मीदवारों से दो- दो हाथ करनेवाले कांग्रेस नेताओं में नाना पटोले, यशोमती ठाकुर, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, नितिन राउत,असलम शेख, वसंत पुरके, अमित देशमुख, धीरज देशमुख, विश्वजीत कदम का समावेश है.
चंद्रपुर में पिछली बार भाजपा विरूध्द कांग्रेस और निर्दलीय के बीच मुकाबला हुआ था. निर्दलीय किशोर जोरगेवार 72 हजार वोट लेकर विजयी हुए थे. इस बार वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. पिछली बार यहां कांग्रेस चौथे नंबर तक खिसक गई थी. गोंदिया में भी भाजपा और कांगेे्रस की टक्कर के बीच अपक्ष विनोद अग्रवाल बाजी मार गये थे. इस बार वे भी भाजपा प्रत्याशी बने है. उनका मुकाबला कांग्रेस के गोपाल अग्रवाल से होना है. विदर्भ की 62 सीटों में से भाजपा ने पिछली बार 36 स्थानों पर जीत हासिल की थी.

Related Articles

Back to top button