अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

दिव्यांग शिक्षिका की हाईकोर्ट में गुहार

नागपुर/दि.2 – जाति वैधता जांच समिति द्वारा तिरुमल भटक्या जमाति का वैधता प्रमाणपत्र खारिज कर दिये जाने के चलते चंद्रपुर जिले के 78 फीसद दिव्यांग प्राथमिक शिक्षिका की नौकरी खतरे में आ गई है. जिसके चलते इस शिक्षिका ने नागपुर हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा कि, उसका जीवन इसी नौकरी पर निर्भर करता है. अत: उसे विमुक्त जनजाति का वैधता प्रमाणपत्र जारी किया जाये. इस शिक्षिका का नाम गंगुबाई नैताम (वरुड रोड, तह. राजुरा, जि. चंद्रपुर) बताया गया है. जिसे वर्ष 2014 में जिला शल्यचिकित्सक ने 78 फीसद दिव्यांग रहने का प्रमाणपत्र जारी किया था तथा इससे पहले वर्ष 2003 में इस महिला की भटक्या जनजाति प्रवर्ग से शिक्षक पद पर नियुक्ति की गई थी. परंतु वर्ष 2020 में जिला जाति वैधता जांच समिति ने इस महिला शिक्षिका के जाति प्रमाणपत्र को खारिज कर दिया था.

Related Articles

Back to top button