अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम पद की चर्चा, दानवे की दिल्ली दौडधूप

राजनीतिक समीकरणों पर टिकी निगाहें

मुंबई/दि.26 – महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति ने भारी भरकम बहुमत हासिल किया. उपरान्त मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचातानी की चर्चा के बीच जालना जिले के बडे भाजपा नेता एवं मोदी सरकार में मंत्री रह चुके रावसाहब दानवे को लेकर जोरदार चर्चा चल रही है. दानवे सोमवार से दिल्ली में डटे हैं. वहीं उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. चर्चा की है. जिसके कारण यहां प्रदेश में भी तरह-तरह की अटकलें शुरु हो गई है. जिसमें नये बनते समीकरणों को लेकर जोरदार कयास चल रहे हैं.
मूल रुप से जालना जिला निवासी रावसाहब दानवे के पुत्र संतोष दानवे विधानसभा चुनाव जीते हैं. जबकि रावसाहब संसदीय चुनाव में पराजित हो गये थे. दानवे चुनाव संचालन समिति के प्रमुख बनाये गये थे. उन्होंने सोमवार शाम बीजेपी के महाराष्ट्र प्रभारी भूपेंद्र यादव से लंबी मुलाकात की. दानवे ने दिल्ली में मुक्काम करते हुए एक के बाद एक केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकातों का दौर जारी रखा है. इसलिए राजनीतिक हलकों में तर्क-वितर्क लगाये जा रहे हैं कि, दानवे की यह दौडधूप किसके लिए हैं.
* निर्णय केंद्र के हाथ
रावसाहब दानवे मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में राज्य में नेतृत्व को लेकर उत्सुकता चरम पर देखी जा रही है. बीजेपी में सभी गट देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने पर कायम है, तो शिंदे गट के नेता पुन: एकनाथ शिंदे को ही राज्य की कमान सौंपने के पक्षधर है. निर्णय भाजपा संसदीय मंडल को करना है. महाराष्ट्र में बीजेपी को नया चेहरा मिलेगा, या देवेंद्र फडणवीस अथवा एकनाथ शिंदे को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. यह देखना रोचक बताया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, महायुति ने 235 स्थान जीतकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. आघाडी 46 सीटों तक सीमट गई. बीजेपी 132 सीटें जीतकर वर्चस्व सिद्ध कर चुके है. इसलिए मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के नाम की चर्चा चरम पर है.

Back to top button