अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्ति पर चर्चा!

सीएम फडणवीस ने की शाह से भेंट

नागपुर/दि.6 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राजधानी दिल्ली का आनन फानन में दौरा किया. गृह मंत्री अमित शाह से उनके शासकीय निवासस्थान पर फडणवीस ने करीब डेढ घंटा चर्चा करने की खबर है.
दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई, इसका ब्यौरा नहीं दिया गया. सरकारी कामकाज संबंधित चर्चा के साथ ही प्रदेश में भाजपा के नये अध्यक्ष की नियुक्ति, पहलगाम आतंकी हमला पश्चात महाराष्ट्र की तैयारी के विषय में बातचीत होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. स्वयं सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर आज देश के गृह मंत्री और हमारे नेता अमितभाई शाह से उनके निवासस्थान दिल्ली में भेंट करने की जानकारी अवश्य दी है.
यह भी कहा जा रहा है कि, केंद्र सरकार की कुछ महत्वपूर्ण प्रकल्पों के लिए मान्यता हेतु सीएम फडणवीस ने फालोअप लिया और चर्चा की. उसी प्रकार फडणवीस ने महाराष्ट्र में प्रस्तावित डिस्टिंक्ट अभिमत विद्यापीठ संकल्पना पर आधारित कार्यशाला को भी दिल्ली में संबोधित किया. विशेषज्ञों के विचार जाने.

Back to top button