अपने मित्र दलों के बारे में कोई आपत्तिजनक टिप्पणी मत करो

डेप्युटी सीएम शिंदे ने अपने शिवसैनिकों को दिया ‘आदेश’

मुंबई ./दि.22- राज्य में विधानसभा का चुनाव निपट जाने के बाद अब महानगर पालिका के चुनाव की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है और सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत महायुति में शामिल रहनेवाले घटक दलों में विभिन्न मनपा क्षेत्रों सहित स्थानीय निकाय क्षेत्रों के चुनाव साथ लडने को लेकर अभी से ही कुछ हद तक तनातनी दिखाई दे रही है और सीटों के संभावित बंटवारे को ध्यान में रखते हुए अभी से ही महायुति में शामिल घटक दल अपने अन्य सहयोगी दलों पर निशाना साधते दिखाई दे रहे है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को महायुति में शामिल अन्य घटक दलों के खिलाफ कोई अनर्गल बयान नहीं देने का स्पष्ट निर्देश दिया है.
डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने मुंबई में पार्टी के पूर्व पार्षदों की बैठक में मार्गदर्शन करते हुए साफ तौर पर कहा कि, स्थानीय निकायों के चुनाव में युति करने अथवा नहीं करने तथा सीटों के बंटवारे का निर्णय महायुति में शामिल तीनों घटक दलों के तीन प्रमुख नेता करेंगे. अत: अन्य नेताओं ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं करना चाहिए. ताकि महायुति में शामिल घटक दलों के बीच आपस में किसी भी तरह की असमंजस वाली स्थिति न बने. साथ ही डेप्युटी सीएम शिंदे ने अपने पार्टीजनों को आगामी चुनाव के लिहाज से काम पर लग जाने का आदेश जारी करने के साथ ही यह भी कहा कि, पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महायुति सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी को जनसामान्यों तक पहुंचाने का काम पूरी ताकत के साथ करना चाहिए.

Back to top button