अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
सुविधाओं का दुरूपयोग न करें – शरद पवार
सांगली /दि.8- राकांपा नेता तथा सांसद शरद पवार ने कवठे एकंद की संस्था के कार्यक्रम में भाग लिया. किसानों को आवाहन किया कि सरकार द्बारा दी गई सुविधाओं का दुरूपयोग न होने पाए. पवार ने कहा कि सरकार ने खेती के लिए नि:शुल्क बिजली घोषित की है. अब मोटर बंद करने कौन जाए ? इस प्रकार का अंदाज ठीक नहीं.
पवार ने अपनी खेतीबाडी के किस्से भी बताए. उन्होंने कहा कि उनके पास 20 एकड खेत हैं. वह जमीन पहले क्षारयुक्त थी. उत्पादन की खात्री नहीं थी. जमीन ठीक की. पहले अतिरिक्त पानी निकाला गया. जिसमें 4 वर्ष बीत गये. आज गन्ना, चीकू, पेरू उगाते हैं. पहले पैदावार 20 प्रतिशत थी. आज 65 प्रतिशत को पार कर गई है. उन्होंने गन्ने की खेती को आलसियों की खेती बता दिया. पवार ने कहा कि उनकी ऐसी बात का कई लोग गुस्सा करते हैं. मगर ऐसा होता है. इसीलिए वे कह रहे हैं.