अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जनता के सामने छत्रपति शिवाजी का गलत इतिहास मत रखो

शरद पवार ने दी डेप्यूटी सीएम फडणवीस को नसीहत

मुंबई/दि.4 – इन दिनों सत्ताधारियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर अलग-अलग बयान दिये जा रहे है और जनता सहित नई पीढी के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर झूठा इतिहास रखने का प्रयास हो रहा है. जिसकी वजह से समाज में गलत फहमी पैदा होती है. अत: सत्ताधारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर जनता के सामने गलत तथ्य पेश नहीं करने चाहिए, इस आशय की नसीहत राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दी है.
बता दें कि, विगत दिनों डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत को लूटा नहीं था. बल्कि सूरत पर आक्रमण किया था. जबकि इतिहास में वह घटना ‘सूरत की लूट’ के तौर पर ही दर्ज है. ऐसे में राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड व शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राउत सहित अब राकांपा के मुखिया शरद पवार ने इस मुद्दे को लेकर डेप्यूटी सीएम फडणवीस सहित राज्य सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि, इतिहासकारों के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार सूरत पर ‘स्वारी’ की थी. जिसका उद्देश्य कुछ अलग था. अत: सत्ताधारियों ने जनता के समक्ष झूठा इतिहास नहीं रखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button