अन्य शहरमुख्य समाचार

विवाह से एक दिन पहले डॉक्टर युवती की मौत

ढोकला खाते समय लगा था ठसका, सांस रूक जाने से गई जान

छिंदवाडा/दि.20- यदि कुछ भी खाते अथवा पीते समय ठसका लगता है, तो उसे कभी भी हलके में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. खाते समय ठसका लगने के परिणाम कितने भयानक हो सकते है, इसे उजागर करनेवाला एक मामला छिंदवाडा में सामने आया है. जहां पर विवाह से ठीक एक दिन पहले हलदी की रस्म जारी रहते समय दुल्हन बनने जा रही युवती को नाश्ता करते समय जोर का ठसका लगा और सांस रूक जाने की वजह से इस युवती की मौत हो गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, जिस युवती के साथ यह घटना घटित हुई, वह खुद एक डॉक्टर थी.
मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाडा शहर निवासी डॉ. मेघा काले का 20 मई को विवाह होनेवाला था. जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी और विवाह से एक दिन पहले हलदी की रस्म चल रही थी. इस समय मेघा नाश्ते के तौर पर ढोकला खा रही थी और नाश्ता करते-करते उसे अचानक जोर का ठसका लगा. जिसके बाद उसने तुरंत गला साफ करने के लिहाज से पानी पिया. लेकिन पानी पीने के बाद भी मेघा बातचीत करने में असमर्थ रही और उसकी हालत लगातार बिगडने लगी. ऐसे में उसे उसके परिजनों ने तुरंत ही अस्पताल में ले जाकर इलाज हेतु भरती कराया. लेकिन इलाज के दौरान डॉ. मेघा काले की मौत हो गई. जिसके चलते देखते ही देखते काले परिवार के घर में विवाह की खुशियों के स्थान पर मातम का माहौल पसर गया और काले परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पडा.

Related Articles

Back to top button