सभी लाडली बहनों के दस्तावेज नहीं जांचे जाएंगे
किसान सम्मान निधि के तर्ज पर होगी पडताल
* शिंदे गुट के नेता शिरसाट ने दी जानकारी
मुंबई/दि.6 – राज्य में महायुति की सरकार के बनते ही इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है कि, सरकार द्वारा लाडली बहन योजना के मानकों को बदलते हुए सभी पात्र महिला लाभार्थियों के दस्तावेजों की नये सिरे से जांच की जाएगी. जिसे लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने कहा है कि, इस योजना में शामिल सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं के दस्तावेजों की नये सिरे से जांच नहीं की जाएगी. परंतु जिस तरह से किसान सम्मान निधि योजना में कुछ अपात्र लाभार्थियों की स्क्रूटनी की गई. लगभग उसी तरह लाडली बहन योजना में भी अपात्र लाभार्थियों की स्क्रूटनी की जाएगी.
शिवसेना नेता संजय शिरसाट के मुताबिक पडताल का यह अर्थ नहीं है कि, योजना में पात्र लाभार्थी रहने वाली महिलाओं को मिलने वाला लाभ बंद कर दिया जाएगा. बल्कि इसका यह अर्थ है कि, किसी भी लाभार्थी द्वारा गलत दस्तावेज देकर इस योजना का लाभ न लिया जाये और इस योजना का गलत तरीके से फायदा हासिल न किया जाये. साथ ही सिरसाट ने यह भी स्पष्ट किया कि, जिन पात्र महिला लाभार्थियों के सभी दस्तावेज वैध है, जिन्हें मिलने वाले लाभ पर कोई असर नहीं पडने वाला इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, लाडली बहन योजना के तहत पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह 2100 का लाभ निश्चित तौर पर दिया जाएगा. जिसके बारे में बजट सत्र के दौरान विचार किया जाएगा. क्योंकि सरकार के आर्थिक स्त्रोतों को चैनलाइज करने के बाद ही ऐसा करना संभव है.