कर्ज के लिए किसानों से न मांगा जाए सिबिल

सीएम फडणवीस ने निजी क्षेत्र की बैंकों को दिए सख्त निर्देश

मुंबई /दि.19- किसानों को कर्ज देते समय उनसे सिबिल की मांग न की जाए, ऐसा कहते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आईसीआईसीआई, एचडीएफसी व एक्सीस बैंकों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कहा कि, खुद रिजर्व बैंक ने ऐसा आदेश जारी किया है और इस आदेश का उल्लंघन करनेवाले बैंकों के खिलाफ सरकार ने अपराध भी दर्ज किया है. ऐसे में राज्य एवं किसानों के सर्वसमावेशक विकास के लिए राज्य सरकार व बैंकों द्वारा एकजुट होकर काम किया जाना चाहिए.
मुंबई में आयोजित राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, किसानों से सिबिल नहीं मांगने की बात बैंकों को बार-बार बताई गई है. परंतु इसके बावजूद बैंकों द्वारा किसानों से सिबिल मांगा जाता है. हमने ऐसी बैंकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. अत: बैंकों ने इसे गंभीरता के साथ लेना चाहिए और इसका समाधान भी निकालना चाहिए. क्योंकि सिबिल के संदर्भ में रिजर्व बैंक ने भी बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए है. इस समय सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, इस समय अकाल जैसी स्थिति नहीं और फसल अच्छी रहने के भी संकेत है. ऐसे समय बैंकों ने किसानों के साथ और भी अधिक सहयोग करना चाहिए. साथ ही सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, किसानों के लिए चलाई जानेवाली योजनाओं में अच्छा काम करनेवालों को सम्मानित किया जाएगा तथा काम में कोताही करनेवालों के खिलाफ अगली बैठक में निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी, इस बात को सभी ने ध्यान में रखना चाहिए.

Back to top button