मुंबई /दि. 26- महाविकास आघाडी में सीट शेयरिंग के लिए चर्चा शुरु है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. कांग्रेस सीट शेयरिंग में अधिकाधिक हिस्सा चाह रही है. ऐसे में आलाकमान ने नेताओं को अति आत्मविश्वास के लिए आगाह किया है. मुख्यमंत्री पद के नाम को लेकर भी राज्य के नेताओं को सब्र रखने कहा गया है. दिल्ली के वरिष्ठ नेता ने उपरोक्त सलाह और निर्देश देने का दावा एक समाचार में किया गया है.
लोकसभा चुनाव में पार्टी को अच्छी सफलता मिली थी. जिससे नेताओं का मनोबल उंचा हो रखा है. विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही सफलता का दावा प्रदेश के नेता कर रहे है. इसलिए मविआ में अधिकाधिक सीटें के लिए कोशिशे शुरु है. ऐसे में नेताओं का अति आत्मविश्वास पार्टी का घात कर सकता है. यह बात वरिष्ठ नेताओं ने राज्य के नेताओं को कही. दरअसल दो रोज पहले नागपुर में पार्टी की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष पटोले को मुख्यमंत्री बनाए जाने की डिमांड उठी थी. जिसके बाद पटोले को दिल्ली बुलाए जाने की चर्चा है. उनके कान उमेठे जाने का भी दावा खबर में किया गया है.