मुंबई-पुणे महामार्ग पर दोहरा हादसा, दो की मौत, आठ घायल

सावंतवाडी/दि.13 – आज सुबह मुंबई-गोवा महामार्ग पर ओरोस हुरमाले स्थित टाटा मोटर्स शोरुम के पास भीषण हादसा घटित हुआ. इस हादसे में जहां एक डंपर के नीचे कूचले जाने की वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डंपर से कार के टकरा जाने के चलते आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. पता चला है कि, यह हादसा आज सुबह 8 बजे के आसपास घटित हुआ. जब इनोवा कार, डंपर व मोटरसाइकिल आपस में टकरा कर भिड गए.