प्रयाग राज कुंभ मेले के लिए दर्जनों ट्रेनें
नागपुर से चार फेरियां
* अब तक 34 यात्री गाडियों का नियोजन
नागपुर/ दि.19- कुंभ मेला के लिए होनेवाली भीड को देखते हुए मध्य रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों का नियोजन किया हैं. मुंबई-पुणे और नागपुर से विशेष ट्रेने चलाई जाने की घोषणा करते हुए बताया गया कि आगामी 26 जनवरी को पहली ट्रेन नागपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी. चार ट्रेने 8 फेरियां करने की जानकारी देते हुए रेलवे ने बताया कि दोनों ओर इन ट्रेनों को नरखेड, आमला, बैतूल, पिंपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर,कटनी, मेहर, माणिकपुर,प्रयागराज छिक्की, मिर्जापुर, चुनार, प. दीनदयाल उपाध्याय जक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रूकेगी. इन गाडियों में दो एसी टू टियर,चार थ्री टियर, 6 स्लीपर कोच और 6 जनरल कोच एवं दो सेकंड क्लास कोच,गार्ड ब्रेक वैन रहेगी.
मध्य रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 01217 कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 5 फरवरी, 9 फरवरी और 23 फरवरी को नागपुर स्टेशन से सबेरे 10.10 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन सबेरे 11 बजे दानापुर पहुंचेगी.
उसी प्रकार ट्रेन नंबर 01218 कुंभ स्पेशल 27 जनवरी, 6 फरवरी, 10 फरवरी और 24 फरवरी को दोपहर 4 बजे दानापुर से निकलेगी. अगले दिन शाम 7.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
मध्य रेलवे ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखकर ट्रेनों की संख्या आगे बढाई जा सकती है.