अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

डॉ. भैरवी काले को आकाशवाणी की ए श्रेणी

विदर्भ में एकमात्र

वर्धा/दि.1- प्रसार भारती के केंद्रीय परीक्षा मंडल द्वारा ली गई भावगीत गायन श्रेणी में डॉ. भैरवी काले मोहदुरे को अ श्रेणी बहाल की गई है. आकाशवाणी द्वारा अ श्रेणी मिलना गौरव की बात मानी जाती है. विदर्भ में वे एकमात्र गायिका हैं, जिन्हें यह दर्जा दिया गया है.
डॉ. भैरवी ने सावंगी मेघे डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जरी की पदवी गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त की. वे दत्ता मेघे अभिमत वि.वि. के शरद पवार दंत महाविद्यालय में वरिष्ठ अधिव्याख्याता के रुप में सेवारत हैं. उन्होेंने शास्त्रीय गायन की शिक्षा अपने पिता शास्त्रीय गायक विकास काले से प्राप्त की. सुगम गायन में उन्हें सुरमणी पंडित प्रभाकर धाकडे ने मार्गदर्शन किया. डॉ. भैरवी नाट्य संगीत, गजल गायन, भाव गीत गायनशैली में पारंगत हैं. वह प्रा. मंगल देशमुख से गायन की अद्यतन शिक्षा प्राप्त कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button