अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
डॉ. श्रीकांत शिंदे शिवसेना के गटनेता
नहीं बनेंगे मंत्री, पार्टी को केंद्र में दो पदों की आशा
मुंबई/ दि. 7- शिवसेना शिंदे गट के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में गट नेता के रूप में मुख्यमंत्री के सुपुत्र डॉ. श्रीकांत शिंदे का चयन किया गया. सीएम शिंदे ने संकेत दिए कि पार्टी को मिलनेवाले मंत्री पद हेतु उनके पुत्र के नाम का विचार नहीं होगा.
लोकसभा चुनाव में विजयी पार्टी सांसदों की पहली बैठक गुरूवार को मुख्यमंत्री शिंदे के शासकीय निवास ‘वर्षा बंगले ’पर हुई. शिंदे ने सभी सांसदों का सत्कार किया. सांसदों को स्पष्ट कहा गया कि यह इंडी आघाडी के किसी नेता के संपर्क में न रहे. बैठक में श्रीकांत शिंदे (कल्याण) प्रतापराव जाधव (बुलढाणा), नरेश म्हस्के (ठाणे), संदीपान भुमरे (संभाजी नगर), श्रीरंग बारणे(मावल), रवीन्द्र वायकर (वायव्य मुंबई) और धैर्यशील माने (हातकणंगले) उपस्थित थे. मोदी सरकार ने शिंदे गट को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पद की उम्मीद है.