अन्य शहर

नागपुर के डॉ. वैभवी ने विमान में बचाए चेन्नई की बालिका के प्राण

सांस व हार्टबीट अचानक पड गये थे बंद

नागपुर/दि.12- चैन्नई हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए उडे विमान में सवार एक 4 महिने की बालिका की सांस व हार्टबीट अचानक बंद पड गई. जिस पर पायलट ने मदद के लिए अपील की. जिस पर इसी विमान में सवार डॉ. वैभवी खोडके ने तत्काल आगे आकर संंबंधित बालिका पर उपचार किए. जिसके बाद 8 मिनिट मेें उस बालिका की सांस फिर से चलने लगी. संबंधित विमान को वापिस चैन्नई में उतार कर संबंधित बालिका को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई.
चैन्नई से सिंगापुर के लिए उडान भरने के आधे घंटे के बाद ही विमान में सवार बालिका की सांस रूक जाने से उसके परिजनों ने मदद की गुहार लगाई. उस बालिका के हार्ट बीट भी बंद पडने से विमान में सवार सभी परेशान हो गये थे. तभी पायलट की अपील पर डॉ. वैभवी ने तुरंत संबंधित बालिका पर उपचार किए. जिससे उस बालिका के प्राण बच गये. जिसके बाद विमान में तालियों की गूंज हुई. संबंधित बालिका को तुरंत उपचार की जरूरत रहने से विमान को वापिस चैन्नई हवाई अड्डे पर उतारा गया. वहां के स्वास्थ्य दल ने उस बालिका को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई.

Related Articles

Back to top button