दो युवकों से नशीला पदार्थ जब्त
इमामवाडा पुलिस की कार्रवाई, सप्लायर की तलाश शुरू

नागपुर/दि. 6 – इमामवाडा थानांतर्गत सिरसपेठ में दो युवकों से एमडी जैसा पाऊडर जब्त किया गया. इलाके के ही एक व्यक्ति ने उन्हें यह नशीला पदार्थ सप्लाय किया था. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस सप्लायर की खोज में जुटी है. उसका नाम सुमीत गोपाल गायधने बताया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों को टोयोटा कार से 2 लाख 14 हजार का 14 ग्राम पाऊडर जब्त किया. एक आरोपी की जेब से 4 लाख का 25 ग्राम एमडी मिला. भुसावल का सुमीत राजेंद्र परदेशी (32) और वर्धा जिले के पुलगांव का धीरज पुरुषोत्तम परदेशी (34) से नशीला पदार्थ जब्त किए जाने की जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक गड्डीमे ने बताया कि, इन्हें एमडी पाऊडर देनेवाले आरोपी सुमीत गोपाल गायधने को पुलिस खोज रही है. एनडीपीएस कानून की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक गड्डीमे, गणेश घुगुलकर, अमित पात्रे, वीरेंद्र गुलरांधे, चंद्रशेखर डेकाटे, नीलेश हिंगणकर के पथक ने की.