अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

265 करोड रुपयों के ड्रग्स को किया गया नष्ट

मुंबई/दि.21 – तस्करी के जरिए देश में लाये गये करीब 31 किलो 948 ग्राम मादक पदार्थों को जब्त करने के उपरान्त केंद्रीय राजस्व गुप्तचर विभाग (डीआरआई) के अधिकारियों द्वारा विगत मंगलवार को जलाकर नष्ट कर दिया गया. करीब 265 करोड रुपए मूल्य वाले इन मादक पदार्थों में प्रमुख तौर पर हेरोइन, कोकेन व गांजा जैसे मादक पदार्थों का समावेश था. इन मादक पदार्थों को नवी मुंबई स्थित तलोजा के केंद्र में नष्ट किया गया.
बता दें कि, जारी आर्थिक वर्ष के दौरान यह अब तक की तीसरी कार्रवाई है. इससे पहले 19 जुलाई को 865 करोड रुपयों के तथा 13 दिसंबर को 410 करोड रुपयों के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया था.

* भुसावल में 72 लाख के ड्रग्स जब्त
जलगांव जिलांतर्गत भुसावल में एक होटल के बाहर संदेहास्पद रुप से घूम रहे दो लोगों के पास से करीब 72 लाख रुपए के ड्रग्स की खेप को जब्त किया गया है. जिसमें अलग-अलग तरह के लगभग 18 प्रकार वाले मादक पदार्थ शामिल थे.
भुसावल पुलिस द्वारा मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास की गई इस कार्रवाई में कुणाल भरत तिवारी (30, तापी नगर, भुसावल) तथा जोसेफ जॉन (32, कंटेनर यार्ड, भुसावल) ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इन दोनों आरोपियों के पास से कोकेन, चरस, गांजा, हेरोइन, केटामाइन व एमडी ऐसे 18 प्रकार के ड्रग्ज जब्त किये गये.

Back to top button