शराब पीकर दुपहिया पर स्टंटबाजी करना पडा भारी
रोड डिवाइडर से भिडी दुपहिया, दो की मौत
नागपुर/दि.6 – शराब पीकर उडानपुल पर दुपहिया वाहन के साथ स्टंटबाजी करना दो युवकों की जान पर भारी पड गया. जब नियंत्रण छूट जाने के चलते दुपहिया वाहन रोड डिवाइडर से जाकर टकरा गया और इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार को तडके नरेंद्र नगर परिसर स्थित उडानपुल पर घटित हुई. मृतकों की शिनाख्त आदर्श रमेश समर्थ (24, जुना बाबुलखेडा, पार्वती नगर) व आदित्य राकेश मेश्राम (18, किरणापुर, हुडकेश्वर) के तौर पर हुई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य मेश्राम व आदर्श समर्थ सहित अर्जुन विश्वकर्मा (19, भगवान नगर) नामक तीन बेरोजगार युवक आपस में दोस्त है. जिन्हें शराब पीने की लत भी है. इसमें से पुलिस थाने में नामजद रहने वाले आदर्श समर्थ के पास पल्सर दुपहिया वाहन था और उसे तेज रफ्तार वाहन चलाने की आदत थी. साथ ही वह हमेशा ही फ्लाय ओवर पर स्टंटबाजी किया करता था. इसी के तहत आदर्श अपनी दुपहिया पर अपने दोस्त आदित्य को लेकर नरेंद्र नगर के फ्लाय ओवर पर पहुंचा था. जहां पर अर्जुन अपनी एक्टीवा पर सवार होकर आया था. इन सभी युवकों को बाइक स्टंटींग की रील बनानी थी. ऐसे में आदर्श और आदित्य ने पल्सर पर बैठकर स्टंटबाजी करनी शुरु की. लेकिन आदर्श शराब के नशे में धूत था. जिससे उसका बीच में ही अपनी पल्सर दुपहिया से नियंत्रण छूट गया और वह दुपहिया वाहन रोड डिवाइडर से जाकर भिड गया. इस समय दोनों युवक दुपहिया वाहन के साथ करीब 200 मीटर तक घिसटते चले गये और रोड डिवाइडर से टकराने के चलते उनके सिर पर गंभीर चोटे आयी. पश्चात मोबाइल से वीडियो क्लीप बना रहे अर्जुन ने तुरंत ही फ्लाय ओवर से गुजर रहे एक वाहन चालक को रुकवाया. इसी बीच प्रताप नगर पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच चुका था. पश्चात दोनों घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गुरुवार की शाम दोनों युवकों की मौत हो गई.
विशेष उल्लेखनीय है कि, यह भयानक दुर्घटना घटनास्थल के पास ही एक इमारत पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. ऐसे में पुलिस ने उक्त सीसीटीवी फूटेज सहित अर्जुन विश्वकर्मा के मोबाइल में कैद वीडियो क्लीप को अपने कब्जे में लिया है.