अन्य शहरमुख्य समाचार

शराब के नशे में बेटे ने लाठी से पीटपीटकर पिता को मार डाला

हत्यारा गिरफ्तार, चिखलदरा तहसील के तेलखार गांव की घटना

चिखलदरा/ दि.1– चिखलदरा पुलिस थाना क्षत्र के तेलखार गांव में बेटेे को वक्त पर मां ने भोजन नहीं दी इसके गुस्से में आकर शराब के नशे में बेटे ने पिता को लाठी से पीटपीटकर मार डाला. जबकि मां रो-रोकर याचना करती रही. यह सनसनीखेज घटना बीते सोमवार की रात 8 बजे घटी. इस दिलदहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने उस कलियुगी नराधमी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.
भुलजी रामजी ठाकरे (50) यह बेटे के हमले में मरने वाले पिता का नाम है. मनोहर भुजली ठाकरे (27, तेलखार, तहसील चिखलदरा) यह शराब के नशे में चुर होकर लाठी से पीटपीटकर पिता की हत्या करने वाले हत्यारे बेटे का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार भुलजी ठाकरे सोमवार की रात घर के बाहर सो रहे थे. उनका पुत्र मनोहर ठाकरे शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. मनोहर ठाकरे ने उसकी मां इमलाबाई ठाकरे से भोजन मांगा. मां ने मनोहर से कहा कि, 5 मिनट रुक, मैं भोजन बनाकर देती हूं, मगर वक्त पर मांगते बराबर भोजन न मिलने से शराब के नशे में मदमस्त रहने वाले मनोहर ठाकरे को गुस्सा आया. उसने आव देखा ना ताव पास में पडे लकडी के ढेर से एक लाठी निकाली और आंगन में सो रहे पिता भुलजी ठाकरे के सिर पर लगातार लाठी से वार किये. यह देखकर भुलजी की पत्नी इमलाबाई जोर-जोर से चिखपुकार करती रही. पति को बचाने के लिए लोगों के सामने हाथ जोडकर याचना करती रही. मगर उसे बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया. रातभर भुलजी ठाकरे खुन से लतपत अवस्था में वहीं पडे रहे. कल मंगलवार की सुबह परिचित व आसपडोस के लोग वहां इकट्ठा हुए. उन्होंने इमलाबाई से पूछताछ की तब इमलाबाई ने रात के समय घटी घटना की सारी हकीकत बताई. उस घटना की जानकारी मिलते ही चिखलदरा के थानेदार राहुल वाधवे पुलिस दल के साथ ग्राम तेलखार पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने दफा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी मनोहर ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

Related Articles

Back to top button