डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूत महिला के गर्भाशय में रहा कपडा
तुमसर के सुभाषचंद्र बोस उपजिला अस्पताल की घटना
नागपुर/दि. 8- प्रसुति के लिए आई एक महिला के गर्भाशय में डॉक्टर की लापरवाही के कारण कपडा रह जाने की घटना भंडारा जिले के तुमसर शहर के सुभाषचंद्र बोस उपजिला अस्पताल में घटित हुई. आखिरकार इस महिला पर फिर से शस्त्रक्रिया कर उसके गर्भाशय से वह कपडा बाहर निकाला गया. इस घटना के कारण मरीज के रिश्तेदारो में तीव्र रोष व्याप्त है. दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की गई है.
तुमसर तहसील के तामसवाडी ग्राम निवासी हिमानी हरिराम पांडे नामक महिला अपनी पहली प्रसुति के लिए तुमसर के उपजिला अस्पताल में 24 अप्रैल को भर्ती हुई थी. 25 अप्रैल को उसकी नार्मल डिलेवरी हुई. प्रसुति के बाद उसे अधिक प्रमाण में रक्तस्त्राव होने लगा. इस कारण वहां कपडा रखा गया. काफी अधिक रक्तस्त्राव होता रहने से गर्भाशय के पास कपडा रखा जाता है और वह कपडा 12 से 24 घंटे के भीतर निकालना पडता है, ऐसी जानकारी एक वैद्यकीय अधिकारी ने दी. लेकिन उपजिला अस्पताल की एक स्त्रीरोग तज्ञ व अन्य वैद्यकीय अधिकारियों ने बच्चे के जन्म के बाद गर्भाशय के पास रखा कपडा न निकालते हुए प्रसूत महिला को 27 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी. लेकिन घर जाने के बाद तीन से चार दिन के पश्चात हिमानी को काफी वेदना होने लगी. तब अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरो की जांच के बाद यह बात ध्याने में आने पर दुबारा शस्त्रक्रिया कर महिला के गर्भाशय से वह कपडा निकाला गया.