अन्य शहर

बारिश ने होने से संतरा उत्पादक किसान हवालदिल

मोेर्शी तहसील के किसानों का करोड़ों रुपए का नुकसान

मोर्शी/दि.20– संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध मोर्शी तहसील के संतरा उत्पादक किसानों को बारिश का इंतजार है. बारिश न होने के कारण किसानों का सपना मिट्टीमोल होकर करोड़ों रुपए का संतरा उत्पादन व बुआई हाथ से निकल जाने का भय किसानों को सता रहा है. जिसके चलते मोर्शी तहसील का संतरा उत्पादक किसान हवालदिल हो गया है.
साधारणतः संतरा उत्पादक किसान संतरे की आंबिया या मृग बहर इन दो में से एक फसल का चयन करता है. इस वर्ष संतरे के पेड़ों पर आंबिया बहार की काफी बड़े पैमाने पर फूट हुई थी. लेकिन तापमान अधिक होने से आंबिया बहार का संतरा पूरी तरह से गल गया. किसान संतरा बगीचों की वखरवाही कर बारिश की प्रतीक्षा में थे. इस वर्ष मानसून पूर्व बारिश न होने से व उष्ण तापमान के कारण बड़े पैमाने पर संतरे के बगीचे सुखने की कगार पर होने से किसानों की चिंता बढ़ी है. कुछ किसान अपने संतरे के बगीचों को बचाने के लिए कुएं का पानी देकर पेड़ों की सुरक्षा कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button