अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सर्राफ की सजगता से पकडी गई नकली सोने की विक्री करनेवाली टोली

चंद्रपुर/दि.26 – नकली सोने को असली दर्शाते हुए उसकी विक्री कर सराफा व्यवसायियों के साथ जालसाजी करने के मामले इन दिनों अच्छे-खासे बढ गए हैं. जिसके चलते अब सराफा व्यवसायियों द्वारा किसी भी अनजान व्यक्ति से सोना खरीदते समय काफी सतर्कता बरती जा रही है. एक सराफा व्यवसायी द्वारा दिखाई गई ऐसी ही सतर्कता के चलते ही वह बडे नुकसान का शिकार होने से बच गया. जब एक महिला सहित 3 लोग एक किलो सोने की चेन को 20 लाख रुपए में बेचने हेतु एक सराफा दुकान में पहुंचे तो सराफा व्यवसायी ने उन लोगों पर संदेह होने के चलते तुरंत ही पुलिस को सूचित किया और फिर दुकानदार की सजगता के चलते नकली सोने की विक्री करनेवाली अंतरराज्यीय टोली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. इस समय आरोपियों से पुलिस ने 1.5 मिली ग्राम असली सोने के 4 मणी सहित 1.361 कि.ग्रा. नकली पीले धातू की मणियों वाली माला को जब्त किया.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय छोटा बाजार परिसर स्थित जय कलेक्शन नामक दुकान के मालिक राजेश मंधानी की सजगता के चलते यह मामला उजागर हुआ है. जिनके द्वारा की गई शिकायत के आधार पर अतुल उर्फ मुखी बनाराम परमार, शत्रुघ्न सीमाराम सोलंकी, पुरण प्रेमचंद बघेल व लक्ष्मी सेवाराम राठोड नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Back to top button