* सवेरे 7.27 बजे भूचाल
* तीव्रता 5.3 रिश्टर स्केल
भंडारा/दि.- भंडारा और पडोसी गोंदिया जिले में आज सुबह भागमभाग मची जब अचानक धरती जोरो से हिलने लगी. भूकंप के कारण लोगों में दहशत देखी गयी. सवेरे 7 बजकर 27 मिनट पर कुछ समय के लिए धरती में कंपन महसूस करने के समाचार गोंदिया और गडचिरोली जिलों से भी मिल रहे हैं. यह भी बताया गया कि भूकंप की तीव्रता रिश्टर स्केल पर 5.3 नापी गई. भूकंप का केंद्र तेलंगाना राज्य के मूलुगु में रहा.
कोई जनहानि नहीं
भूकंप की तीव्रता अपेक्षाकृत अधिक रहने के साथ सौभाग्य से समाचार लिखे जाने तक कोई जनहानि का समाचार नहीं है. इस बीच भंडारा जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का आवाहन किया है. कही भी कोई नुकसान नहीं रहने का दावा जिला प्रशासन ने बुधवार दोपहर किया.
जिलाधीश संजय दैने ने लोगों से भूकंप के ऐसे धक्के दोबारा महसूस होते ही घरों से बाहर निकलकर सावधानी रखने की अपील भी जन-जन से की है. दैने ने कहा कि भूचाल की स्थिती में खुले मैदान में आ जाए. ताकि हर कोई सुरक्षित रह सके.
भूकंप की तीव्रता काफी
महाराष्ट्र से सटे तेलंगाना के मुलुगू में भूकंप का केंद्र बिंदु रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसी क्षेत्र में तेज धरती कंप महसूस किया गया. इससे पहले भी यहां भूकंप हल्के धक्के सहन किए गए थे. भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली और चंद्रपुर जिले के हिस्से में सुबह 7.30 बजे के दौरान भूचाल महसूस किया गया है. भूचाल की तीव्रता पिछले अक्तूबर माह की तुलना में अधिक रहने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से दी गई है.
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का भूचाल पालघर जिले में डहाणु और तलासरी में विगत 15 अक्तूबर को भरी दोपहर 4.47 बजे महसूस किया गया था. उस भूकंप की तीव्रता रिश्टर स्केल पर 3.5 बताई गई थी. उसका केंद्र बिंदु डहाणु तहसील के कंक्राटी के पास जमीन से 5 किमी गहरे था. 2018 से भी डहाणु, पालघर परिसर में भूकंप के धक्के महसूस किए जा रहे हैं.