* लोगों में डर, घरों से निकल भागे
* अकोला का जूना शहर हिला
वाशिम/दि.10- जिले के कई भागों में आज सबेरे सवा 7 बजे भूकंप के धक्के महसूस किए गये. इससे लोग घबरा उठे. घरों से बाहर निकल भागे. भूकंप की तीव्रता रिस्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई. प्रशासन ने सावधानी बरती हैं. सबेेरे से ही प्रशासकीय यंत्रणा भूकंप की तीव्रता और कहीं कुछ नुकसान हुआ है क्या, इसका जायजा ले रही है. खबर में बताया गया कि, मराठवाडा के नांदेड, हिंगोली, परभणी के भी अनेक हिस्सों में भूचाल महसूस किया गया. इस बीच वाशिम जिला प्रशासन ने लोगों से घबराने की बजाय सावधान रहने का आवाहन किया है. भूकंप के सेंटर को लेकर भी चर्चा हो रही है.
अकोला से प्रशासनिक सूत्रों ने जूना शहर एरिया में भूकंप का हलका धक्का महसूस किए जाने की पुष्टि कर बताया कि भूकंप केन्द्र बिंदू हिंगोली जिले के कलमनुरी के रामेश्वर तांडा ग्राम में रहा. इस बीच जानमाल के नुकसान की समाचार लिखे जाने तक कोई खबर नहीं थी