धारणी/ दि.9 – मेलघाट के धारणी ओैर चिखलदरा तहसील में आदिवासी बांधव की स्वास्थ्य सेवा के लिए 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक सुसज्जित उपजिला अस्पताल और दो ग्रामीण अस्पताल है. परंतु यहां स्वास्थ्य सेवा के लिए मंजूर डॉक्टर समेत कर्मचारियों के पद रिक्त है.
मेलघाट में स्वास्थ्य की अधिक समस्या निर्माण होने के लिए रिक्त पद जिम्मेदार होने की बात कही जाती है. खास बात यह है कि मेलघाट में केवल 2 एमबीबीएस डॉक्टर कार्यरत है औ महिला डॉक्टर की कमी है. धारणी में सुसज्जित उपजिला अस्पताल है और चिखलदरा तहसील के सलोना, सेमाडोह, टेंब्रुसोंडा, हतरु, काटकुंभ यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. इसके साथ ही चिखलदरा और चुरणी में ग्रामीण अस्पताल है. मगर इन दो तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देने के लिए मंजूर रहने के बाद भी स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों के अब तक कई पद रिक्त पदे हैं.
भगत-भुमके की ओर रुझान
शासन की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध न होने के कारण आदिवासी घर में ही या भगत-भुमके पास जाकर इलाज कराते है. जिस जगह स्वास्थ्य सेवा कुछ ही स्तर पर उपलब्ध है. उसपर विश्वास न होने के कारण कई बार उन्हें जबर्दस्ती अस्पताल लाना पडता है.