अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ईडी के अधिकारी को 20 लाख की रिश्वत लेते पकडा

सीबीआई ने दिल्ली में किया गिरफ्तार

मुंबई/दि.9-मुंबई के एक ज्वेलर्स को गिरफ्तार करने की धमकी देकर उनसे 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले ईडी के सहायक संचालक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. संदीप सिंग यादव यह ईडी के अधिकारी का नाम है.
ईडी के अधिकारियों ने 3 और 4 अगस्त को मुंबई स्थित ज्वेलर्स के कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद संदीप सिंग यादव ने संबंधित ज्वेलर्स से संपर्क किया और उनसे 25 लाख रुपए की मांग की. रकम नहीं दी तो गिरफ्तार करने की धमकी भी दी. लेकिन 25 लाख देना संभव नहीं होने की बात ज्वेलर्स ने संदीप सिंग यादव से कही. समझौते के बाद 20 लाख रुपए देना तय हुआ. रकम लेकर उसने संबंधित व्यापारी को दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट परिसर में बुलाया था. इसी बीच संबंधित ज्वेलर ने सीबीआई के एन्टी करप्शन ब्यूरो से लिखित शिकायत की. जिसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने जाल बिछाकर संदीप सिंग यादव को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button