ताडोबा ऑनलाइन बुकिंग घोटाला मामले में ईडी का छापा
आज तडके 4 बजे हुई छापे की कार्रवाई
* चंद्रपुर में ठाकरे बंधुओं के बंगले व ऑफीस की ली तलाशी
चंद्रपुर/दि. 8 – ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 12 करोड रुपयों से अधिक की जालसाजी किए जाने के मामले में मुख्य रोहित बबलु आरोपी ठाकुर व अभिषेक बबलु ठाकुर के सरकार नगर स्थित बंगले सहित सभी प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के पथक ने आज तडके 4 बजे एक साथ छापा मारा. छापे की इस कार्रवाई के समय रोहित व अभिषेक ठाकुर बाहरगांव गए हुए थे, ऐसी जानकारी सूत्रों से पता चली है.
बता दें कि, विश्व प्रसिद्ध ताडोबा-अंधारी प्रकल्प में ऑनलाइन टिकट विक्री के तहत 12 करोड रुपयों से भी अधिक का घोटाला होने की जानकारी प्रकल्प संचालक व मुख्य वनसंरक्षक डॉ. जितेंद्रम रागांवकर द्वारा उजागर की गई थी और डॉ. रामगांवकर की शिकायत पर रामनगर पुलिस थाने में अपराधिक मामला भी दर्ज हुआ था. पश्चात इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने ठाकुर बंधुओं को रकम जमा कराने का आदेश दिया था. इसके बाद रोहित व अभिषेक ठाकुर ने 2 करोड 41 लाख रुपए जमा भी कराए थे. साथ ही 13 अक्तूबर तक 3 करोड रुपए जमा कराने की अनुमति मिलने हेतु नागपुर उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर समयावृद्धि भी मांगी थी. इस मामले की सुनवाई अदालत में जारी रहते के दौरान ही ईडी द्वारा आज तडके ठाकरे बंधु के सरकार नगर स्थित निवास सहित स्वाद होटल, पेट्रोल पंप व बेकरी के साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर दस्तावेजों की पडताल शुरु की गई. इस कार्रवाई हेतु 5 से 6 इनोवा वाहनों में नागपुर से 25 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम चंद्रपुर पहुंची है, ऐसा पता चला है.