शिक्षा विभाग का लेखापाल 2500 की रिश्वत लेते धरा गया
गोंदिया एसीपी की कार्रवाई

गोंदिया/दि.25 – गोंदिया के भ्रष्टाचार प्रतिबंधात्मक विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग में लेखापाल के पद पर कार्यरत रहनेवाले संजय रामभाऊ बोकडे (49) को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अर्जूनी के कोसमतोडी रोड स्थित सार्वजनिक सेवा शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय में शालेय सहायक के तौर पर काम करनेवाले भीमराव रंगारी की दिसंबर 2024 में मौत हुई थी. जिनकी सेवांतर्गंत पगार व अन्य लाभ निश्चित करने हेतु शालेय शिक्षा विभाग के लेखापरिक्षण कक्ष में लेखाधिकारी वर्ग-2 के कार्यालय में लेखापाल के तौर पर कार्यरत संजय बोकडे को भीमराव रंगारी के सभी दस्तावेज दिए गए थे. यह काम करने की ऐवज में संजय बोबडे ने 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी जानकारी 57 वर्षीय शिकायतकर्ता द्वारा भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग को दी गई थी. मामले की पडताल करने के बाद एसीबी के दल ने संजय बोकडे को शिकायतकर्ता से 2500 रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा और आरोपी की तलाशी लेते हुए उसके पास से 35500 रुपए नकद व सैमसंग कंपनी का मोबाइल जब्त किया.