एकनाथ शिंदे ने कांबली को दिये 5 लाख
काल्हेर के अस्पताल में शुरु है क्रिकेटर का उपचार
मुंबई/दि.25 – उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भिवंडी के काल्हेर स्थित आकृति अस्पताल में पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मिजाज पुर्सी की और उनके संपूर्ण इलाज हेतु 5 लाख रुपए सहायता देने का ऐलान किया. सीएम के बेटे और कल्याण के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे भी शीघ्र कांबली से मिलने वाले हैं. कांबली का गत पखवाडे भर से यहां उपचार चल रहा है. शिंदे के निर्देश पर उनके ओएसडी मंगेश चिवटे ने कांबली से भेंट की. चिवटे ने डॉक्टर्स से भी चर्चा की. उन्हें इलाज में कोई कोताही न बरतने का अनुरोध किया.
विनोद कांबली के मस्तिष्क में खून की गांठे बन गई है. उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. डॉ. त्रिवेदी और डॉ. एस. सिंग ने बताया कि, आगामी मंगलवार को कांबली के कुछ टेस्ट कराये जाएंगे. जिसके बाद आगे की लाइन ऑफ ट्रिटमेंट तय होगी. डॉ. विवेक त्रिवेदी ने आगे लाइफ लाँग कांबली का नि:शुल्क उपचार का भी वादा किया. कांबली के मूत्रपिंड में भी संसर्ग हो गया है. हालांकि हालत में सुधार होने का दावा डॉ. शैलेश सिंह ठाकुर ने किया.
कांबली ने कुछ समय पहले वीडियो जारी कर उपचार के लिए गुहार लगाई थी. अब उन्होंने नया वीडियो जारी किया है. जिसमें अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी है. महान क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर से पुन: जल्दी भेंट करने की बात भी कही.