अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

4 दिन बाद एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंचे

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचले तेज

* वर्षा बंगले पर की अपने विधायकों से भेंट, तबीयत को बताया बिल्कुल ठीक
* एकनाथ शिंदे डेप्यूटी सीएम बनने को तैयार, गृह विभाग बीजेपी के पास रहेगा
* आज रात भाजपा के पर्यवेक्षक विजय रुपाणी और सीतारमण मुंबई पहुंचेंगे
* कल सुबह 10 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक, विधायक दल के नेता की होगी घोषणा
* महायुति के नेताओं ने शपथग्रहण स्थल की तैयारी का जायजा लिया
मुंबई/दि.3 – राज्य में विधानसभा चुनाव का नतीजा आये हुए करीब 11 दिन का समय बीत चुका है और महायुति के पास सरकार बनाने हेतु स्पष्ट बहुमत भी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक मुख्यमंत्री पद सहित मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है तथा जमकर राजनीतिक उठापठक का दौर चल रहा है. इसी दौरान अपने पैतृक गांव जाकर बीमार पड जाने वाले कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विगत दिनों अपने पैतृक गांव से अपने गृह क्षेत्र ठाणे तो लौट आये, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर अब भी असमंजस वाली स्थिति बनी हुई है. क्योंकि गत रोज डॉक्टरों द्वारा आराम करने की सलाह दिये जाने के बाद सीएम शिंदे ने अपने सभी पूर्व नियोजित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था. वहीं आज सीएम शिंदे अपनी स्वास्थ्य जांच कराने हेतु ठाणे के जुपिटर अस्पताल पहुंचे. जिसके चलते सीएम शिंदे के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर कई तरह की चर्चा चल पडी. जिन पर विराम लगाते हुए अस्पताल से बाहर निकलने के बाद सीएम शिंदे ने कहा कि, उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है और वे इस समय ठाणे से मुंबई के लिए रवाना हो रहे है. साथ ही वे आज रात में शिवसेना के विधायकों से मुलाकात करते हुए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे. वहीं आज शिवसेना विधायक सुहास कांदे, महेंद्र थोरवे, भरत गोगावले ने ठाणे में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की.
इस बीच महाराष्ट्र में महायुति के तहत सत्ता स्थापना को लेकर फंसे हुए पेंच को सुलझाने हेतु भाजपा द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त गुजरात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम मुंबई पहुंच रहे है. जिन्होंने आज दिल्ली से मुंबई हेतु रवाना होने से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में मुख्यमंत्री पद पर भाजपा का ही स्वाभाविक दावा बनता है. अत: महाराष्ट्र की नई सरकार में मुख्यमंत्री भाजपा की ओर से ही हो. रुपाणी के मुताबिक कल सुबह 10 बजे मुंबई में भाजपा के विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है और विधायक दल की बैठक के बाद ही सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. जिसके बारे में पार्टी हाई कमान को बताया जाएगा और सीएम पद प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का नतीजा घोषित हुए अब करीब 11 दिनों का समय बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि, नई सरकार का नेतृत्व कौन करेेगा. क्योंकि महायुति में शामिल घटक दलों के बीच इसे लेकर आम सहमति नहीं बन पायी है. यद्यपि शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा भाजपा को मुख्यमंत्री पद देने पर राजी है. लेकिन गृह मंत्रालय खुद को दिये जाने पर अडी हुई है. जबकि भाजपा सीएम पद की कुर्सी सहित गृहमंत्रालय का पद अपने पास रखना चाहती है. वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पूर्व भाजपा को मुख्यमंत्री पद दिये जाने पर अपनी ओर से कोई दिक्कत नहीं रहने की बात करने वाले कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब एक बार फिर खुद को जनता का मुख्यमंत्री बताते हुए सीएम पद की रेस में शामिल हो गये है. ऐसे में भाजपा द्वारा इस तकनीकी पेंच को सुलझाने हेतु गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पर्यवेक्षक के तौर पर महाराष्ट्र भेजा जा रहा है, जो आज शाम मुंबई पहुंचेंगे और कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक को संबोधित करेंगे. इसी बीच यह जानकारी भी सामने आयी है कि, अब कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे राज्य का डेप्यूटी सीएम बनने के लिए भी राजी हो गये है. साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय भी भाजपा हेतु छोडने पर अपनी सहमति दर्शायी है.
* आजाद मैदान में चल रहीं तैयारियां
बता दें कि, आगामी पांच दिसंबर को होने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के आजाद मैदान में तैयारियां चल रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के वरिष्ठ नेताओं और कई मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की संभावना है. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह के लिए एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है. केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, साधु-महंत, कलाकार, लेखक भी आएंगे.

* दिल्ली से चल रहा खेल
– सांसद राउत ने साधा निशाना
इसी बीच शिवसेना (उबाठा) के नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. एक मुख्यमंत्री कैसे गायब हो सकता है. 10 दिन हो चुके महायुति पास भारी बहुमत है, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम अब तक घोषित नहीं कर पा रहे हैं. यह सब दिल्ली का खेल है.

* दिल्ली में शाह से अजित पवार की मीटिंग आज
अजित पवार सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. उन्होंने देर रात बेटे पार्थ पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ मुलाकात की. आज वे शाह से मुलाकात कर सकते हैं. इस मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. दोनों नेता अपनी-अपनी पार्टी से मंत्री पद के उम्मीदवारों की लिस्ट शाह को सौंप सकते हैं.

* इस तरह रह सकता है पॉवर शेयरिंग का फॉर्म्यूला
– भाजपा के 21 से 22 तथा शिंदे गुट के 11 से 12 होंगे मंत्री
– अजीत पवार गुट वाली राकांपा के हिस्से में आएंगे 10 मंत्री पद
– परसों केवल सीएम व दो डेप्यूटी सीएम ले सकते है शपथ
इस बीच यह जानकारी भी सामने आयी है कि, नई सरकार में मंत्री पदों के बंटवारे को लेकर महायुति में फॉर्म्यूला लगभग तय हो चुका है. जिसके मुताबिक भाजपा के हिस्से में सर्वाधिक 21 से 22 मंत्री पद रहेंगे. वहीं शिंदे गुट वाली शिवसेना को 11 से 12 तथा अजीत पवार गुट वाली राकांपा को 10 मंत्री पद दिये जा सकते है. साथ ही साथ सूत्रों के जरिए यह भी पता चला है कि, आगामी 5 दिसंबर को आजाद मैदान पर आयोजित होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में केवल मुख्यमंत्री व दो उपमुख्यमंत्रियों की ही शपथविधि होगी. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अन्य मंत्रियों व राज्यमंत्रियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गृह और राजस्व जैसे पद बने रह सकते हैं. इसके साथ ही पार्टी के खाते में स्पीकर और विधान परिषद के चेयरमैन का पद भी जा सकता है. एनसीपी को वित्त जबकि शिंदे की शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय मिल सकता है. इसके अलावा बाकी मंत्रालयों पर बाद में चर्चा की जाएगी.

Back to top button