पुरानी दुश्मनी के चलते बुजुर्ग पर हमला

रात में घर पर की जमकर पत्थरबाजी

वर्धा /दि.11- पुराने विवाद का बदला निकालने हेतु रामनगर परिसर के कुछ लोगों ने बोरगांव मेघे स्थित गणेश नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर पर जमकर पत्थरबाजी करते हुए दुपहिया वाहनों की तोडफोड की और बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर जबर्दस्त राडा किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने करीब 18 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. हमले की इस वारदात में पुरुषोत्तम नत्थु पुस्देकर नामक 61 वर्षीय बुजुर्ग घायल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पुरुषोत्तम के बेटे आकाश उर्फ डुड्डू पुस्देकरका आरोपियों के साथ कोई विवाद चल रहा है. जिसका बदला निकालने हेतु करीब 18 से 20 आरोपियों ने रात 2 बजे के आसपास पुस्देकर परिवार के घर पर पत्थरबाजी करते हुए वाहनों की तोडफोड करनी शुरु की और जैसे ही पुरुषोत्तम पुस्देकर नींद से जागकर घर से बाहर आए, तो उन पर जानलेवा हमला करते हुए सभी आरोपी वहां से भाग निकले. पश्चात शिकायत मिलने पर पुलिस ने करीब 18 लोगों को नामजद किया. जिसमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Back to top button