अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

मेहकर की डोण गांव की घटना

बुलढाणा/दि.15 – समिपस्थ मेहकर तहसील अंतर्गत डोण गांव में 15 फरवरी को तडके 2.30 बजे के आसपास एक घर में भीषण आग लग गई तथा इस आग में बुरी तरह से झुलस जाने की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. साथ ही दो घरों का साजोसामान जलकर करीब 3 लाख रुपयों का नुकसान भी हुआ. आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. वहीं इस अग्निकांड में मारी गई महिला की शिनाख्त सुभद्राबाई उकंडा खोडेके (80) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक डोण गांव के वार्ड क्रमांक 6 स्थित अपने घर में सुभद्राबाई खोडेके अकेले ही रहा करती थी तथा उनके घर के पास ही उनके बेटे का भी घर था. आज तडके ढाई बजे के आसपास आग लगने की बात ध्यान में आते हुए सुभद्राबाई खोडेके के पडोस में रहने वाले उमेश गणेश चर्‍हाटे की नींद खुली और स्थिति को देखकर बुरी तरह से घबराते हुए वे जैसे-तैसे अपने घर से बाहर निकले और चीखपुकार मचायी. लेकिन मदद मिलने तक उनके घर का बडे पैमाने पर नुकसान हो चुका था. वहीं पडोस में रहने वाली सुभद्राबाई खोडेके की आग में जलकर मौत हो चुकी थी. इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही डोण गांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. तब तक दमकल दस्ता भी वहां पर पहुंच चुका था. जिसके बाद आग को बुझाने का प्रयास शुरु किया गया. लेकिन तब तक जानोमाल का नुकसान हो चुका था.

Related Articles

Back to top button