राज्य ठाकरे को ऐन चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने दिया झटका
मनसे के एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ खारिज
मुंबई /दि.30- अगले माह होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव में 250 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करने के घोषणा करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 138 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किये है. लेकिन चुनावी अखाडे में उतरने से पहले ही राज ठाकरे की पार्टी के एक प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग ने चुनाव लडने हेतु अपात्र घोषित कर दिया है. जिसे राज ठाकरे के लिए बडा झटका माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अकोला जिले के अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से राज ठाकरे की पार्टी ने प्रशांत आंबेरे को अपना प्रत्याशी बनाया था. जिसके चलते प्रशांत आंबेरे ने अपना नामांकन दाखिल किया था. परंतु नामांकनों की पडताल के दौारान निर्वाचन विभाग द्वारा प्रशांत आंबेरे के नामांकन को खारिज कर दिया गया. जिसे मनसे के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है. पता चला है कि, प्रशांत आंबेरे की आयु 25 वर्ष पूर्ण होने में अभी 24 दिनों का समय शेष है और चूंकि विधानसभा का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी की आयु 25 वर्ष पूरी रहना जरुरी है. ऐसे में न्यूनतम आयु मर्यादा की शर्त पूरी नहीं कर पाने के चलते प्रशांत आंबेरे का नामांकन खारिज कर दिया गया है.